Monday 20 October 2014

दुनिया का पहला दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन:-

आ गया दुनिया का पहला दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन:-


स्मार्टफोन की दुनिया में जबरदस्त बदलाव हो रहे हैं और टेक्नोलॉजी हावी होती जा रही है. इसका ही कमाल है कि रूसी कंपनी योटा डिवाइसेस ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जिसमें दो स्क्रीन हैं. योटा फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 23,499 रुपये है. इसे बनाने में नोकिया के पुराने इंजीनियरों का हाथ है.

यह 1.7 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर (क्वॉलकॉम स्नैपरड्रैगन 400) से लैस है और इसके दोनों स्क्रीन 4.3 इंच के हैं. इसका पीछे का स्क्रीन ग्रे है और हमेशा ऑन रहता है जबकि आगे का स्क्रीन आईपीएस एलसीडी 14एम कलर वाला है. फ्रंट स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है.

रियर स्क्रीन दरअसल फेसबुक, ट्विटर वगैरह के काम आता है और यह कॉल आने पर भी चलता रहता है. इससे बातचीत के दौरान ही यूजर को सब दिखता रहता है. यह फोन 146 ग्राम का है और यह 9.9 मिमी मोटा है. इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है.

यह एंड्रॉयड 4.2.2 पर आधारित है. इसका रैम 2 जीबी का है और इसमें 32 जीबी स्टोरेज जगह है. इसमें 4जी, 3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ 4.0 जैसे फीचर भी हैं. इसके रियर में 13 एमपी का कैमरा है जबकि फ्रंट में 1 मेगापिक्सल का.

No comments:

Post a Comment