Monday, 10 November 2014

१० दिन बाद वापस आऐगे मोदी अपना देश

तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए मोदी, 10 दिन में 40 नेताओं से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे तीन देशों के 10 दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं. इस दौरान म्यांमार उनका पहला पड़ाव होगा. पीएम वहां आसियान इंडिया सम्मेलन और पूर्वी एशियाई सम्मेलन में शि‍रकत करेंगे. इसके बाद वह वहीं से जी-20 सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. म्यांमार में मोदी आंग सान सू की से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि इस दौरान वह 40 नेताओं से मुलाकात करेंगे. मोदी ने देश की जनता से यात्रा को लेकर सुझाव भी मांगे हैं

ये सम्मेलन म्यांमार की राजधानी नेपीता में 12 और 13 नवंबर को होंगे. म्यांमार और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही प्रधानमंत्री फिजी दौरे पर भी जाएंगे. मोदी ने विदेश दौरे से पहले मंत्रिमंडल बैठक की. विस्तार के बाद हुई इस पहली कैबिनेट बैठक में पीएम ने मंत्रियों को कई सुझाव दिए. मंत्रियों से प्रधानमंत्री की यह बैठक 20 मिनट तक चली. इस दौरान मोदी ने कहा कि सभी मंत्री संसद सत्र में सवाल जवाब के लिए तैयार रहें. उन्होंने मंत्रियों से आपस में मिलकर काम करने की सलाह दी.

विदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात करेंगे. शीर्ष नेताओं के बीच आपसी मसलों पर अहम बैठकें होंगी. इसमें आपसी विवाद के मसले प्राथमिकता में होंगे.

ब्रिसबेन में जी 20 बैठक

म्यांमार में पहले पड़ाव के बाद प्रधानमंत्री ब्रिसबेन में 16 से 18 नवंबर के बीच जी-20 शिखर बैठक में भाग लेंगे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के साथ परमाणु सहयोग समझौते को व्यवहार में लाने के मसले के अलावा तमाम मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत के आसार हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग से अलग से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग की सितंबर में भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच सीमा मसले और दक्षिण चीन सागर में पेट्रोलियम दोहन को लेकर नोकझोंक हो चुकी है. भारत ने हाल ही वियतनाम के समुद्री इलाके में तेल दोहन के लिए समझौता किया, जिसपर चीन ने एतराज जताया. जबकि श्रीलंका के नौसैनिक अड्डे पर चीन द्वारा अपनी पनडुब्बी भेजे जाने पर भारत ने श्रीलंका से ऐतराज जताया था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए वहां रहने वाले भारतीय समुदाय ने अमेरिकी यात्रा की तरह ही इंतजाम किया है. प्रधानमंत्री के स्वागत में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खुद प्रधानमंत्री एबॉट एक सभा में हिस्सा लेंगे. इस सभा में 15 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा मोदी सिडनी में भी ओलिंपिक पार्क में भारतीय समुदाय के एक समारोह को संबोधि‍त करेंगे.

फिजी दौरा भी होगा

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के तीसरे पड़ाव में फिजी जाने वाले हैं. इससे पहले 1981 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने फिजी का दौरा किया था. मोदी 19 नवंबर को फिजी पहुंचेंगे. फिजी में डेढ़ शताब्दी पहले भारत से 60 हजार मजदूर गन्ना खेतों में काम करने के लिए भेजे गए थे. वहां हाल ही नया जनतांत्रिक चुनाव हुआ है. फिजी की करीब आधी आबादी भारतीय मूल की है.see more






note this post is original link is और भी... http://aajtak.intoday.in/story/pm-narendra-modi-to-leave-for-10-days-foreign-trip-today-myanmar-will-be-first-stop-1-787072.html

पाच बात कभी फेसबुक पर मत शेयर करना

जाने क्या -क्या नहीं शेयर करना चाहीए 

आज के दौर में सोशल नेटवर्किंग के मामले में फेसबुक का कोई सानी नहीं है . अगर आप इस वक्‍त अपना स्‍टेटस अपडेट नहीं कर रहे होंगे तो आप या तो फोटो अपलोड कर रहे होंगे या फेसबुक पर किसी अजीब से क्विज में भाग ले रहे होंगे. जाने-अनजाने हम अपने बारे में ऐसी कई निजी जानकारियां फेसबुक पर साझा करने लगे हैं जिनके बारे में आमतौर पर हम किसी से जिक्र तक करना पसंद नहीं करते. हम सोचते हैं कि अगर हमने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्‍स सही से सेट की हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं और खुद को अपने फ्रेंड सर्किल के बीच पूरी तरह महफूज समझने लगते हैं.
असल परेशानी इस बात की है कि हमें कभी ये पता ही नहीं चलता है कि फेसबुक पर कौन हमारे बारे में पढ़ रहा है या जानकारी जुटा रहा है. हो सकता है कि हमारा कोई दोस्‍त ऐसी एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लेता है जिससे उसका एकाउंट हैक हो जाए. यह भी हो सकता है कि हमारा दोस्‍त लॉगआउट करना भूल जाए और उसके कोई अंकल या जानकार उसके एकाउंट का इस्‍तेमाल करने लगे. ऐसे में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आपको इन पांच चीजों को फेसबुक पर कभी पोस्‍ट नहीं करना चाहिए:

(1) अपने और अपने परिवार की पूरी बर्थडेट: बर्थडे के दिन अपनी फेसबुक वॉल पर "हैप्‍पी बर्थडे" मैसेज पढ़कर हम सबको बेहद खुशी होती है. यही वजह है कि हम में से ज्‍यादातर लोग अपने जन्‍मदिन की तारीख फेसबुक पर जरूर मेंशन करते हैं, लेकिन ऐसा करते वक्‍त हम ये भूल जाते हैं कि हम चोरों को अपने बारे में बेहद निजी जानकरी दे रहे हैं. वैसे हमें बर्थ डेट मेंशन करने से बचना चाहिए, लेकिन फिर भी अगर आप ऐसा करना ही चाहते हैं तो कम से कम से बर्थ ईयर के बारे में कोई जानकारी न दें. वैसे भी जो आपके सच्‍चे और पक्‍के दोस्‍त होंगे उन्‍हें आपके बर्थडे के बारे में मालूम ही होगा.

(2) रिलेशनशिप स्‍टेटस: चाहे आप रिलेशन में हों या न हों, उसे सार्वजनिक रूप से जाहिर न करने में ही अक्‍लमंदी है. अगर आप अपना स्‍टेटस कमिटेड से सिंगल करते हैं तो उन लोगों को मौका मिल जाता है जो काफी समय से आपके पीछे पड़े हुए थे. इससे उन्‍हें यह भी पता चल जाता है कि अब आप ज्‍यादातर समय अकेले रहती हैं. ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि अपने प्रोफाइल में रिलेशनशिप स्‍टेटस को ब्‍लैंक ही छोड़ दिया जाए.

(3) करंट लोकेशन: ऐसे कई लोग हैं जिन्‍हें फेसबुक पर लोकेशन टैग करना बहुत अच्‍छा लगता है ताकि वे बता सकें कि 24 घंटे सातों दिन वे कहां रहते हैं. यानी कि आप खुलेआम इस बात का ऐलान करते फिर रहे हैं कि आप छुट्टियों पर हैं (और आपके घर में कोई नहीं है). इस पर अगर आप ये भी बता दें कि आप कितने दिनों के लिए बाहर गए हैं तो चोरों का काम आसान हो जाता है और वे आसानी से आपके घर पर हाथ साफ करने की साजिश रच लेते हैं. अच्‍छा यह रहेगा कि छुट्टियों से वापिस आने पर आप फोटो अपलोड कर अपने दोस्‍तों को जताएं कि जब वो काम कर रहे थे तब आप घूमने, खाने-पीने और शॉपिंग में बिज़ी थे.

(4) घर पर अकेले हैं तो रखें खास एहतियात: पेरेंट्स को इस बात का खास ध्‍यान रखना चाहिए कि जब उनके बच्‍चे घर पर अकेले हों तब न तो खुद और न ही बच्‍चे इस बारे में अपने-अपने फेसबुक एकाउंट पर कुछ लिखें. वैसे भी जब आप घर पर अकेले होते हैं तब खुद किसी अजनबी के घर जाकर उसे इस बारे में जानकारी नहीं देते हैं तो फेसबुक पर भी ऐसा न करें.

हमें लगता है कि सिर्फ हमारे दोस्‍त ही हमारा स्‍टेटस पढ रहे हैं, लेकिन असल में हमें पता ही नहीं होता है कि कौन-कौन उसे पढ़ रहा है. हो सकता है कि आपके दोस्‍त का एकाउंट हैक हो गया हो या दफ्तर में उसके पीछे खड़े होकर कोई चुपके से आपके स्‍टेटस को पढ़ रहा हो. सबसे अच्‍छा तरीका यही है कि आप फेसबुक पर ऐसा कोई स्‍टेटस अपलोड न करें जिसे आप किसी अजनबी से कभी शेयर नहीं करेंगे.

(5) बच्‍चों की तस्‍वीरें उनके नाम से टैग न करें: हम अपने बच्‍चों से बेहद प्‍यार करते हैं. उन्‍हें महफूज रखने के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन ज्‍यादातर लोग अपने बच्‍चों की ढेर सारी फोटो और वीडियो बिना सोचे-समझे टैग कर देते हैं. यही नहीं कई बार तो हम उनकी फोटो को ही अपनी प्रोफाइल पिक्‍चर बना लेते हैं. 10 में से नौ पेरेंट्स ऐसे हैं जो डिलीवरी के बाद अस्‍पताल में रहते हुए ही अपने बच्‍चों का पूरा नाम और डेट तथा टाइम फेसबुक पर पोस्‍ट कर देते हैं.

हम अपने बच्‍चों की फोटो पोस्‍ट करने के साथ ही उन्‍हें और उनके दोस्‍तों को अपने भाई-बहनों, कजिन्‍स और दूसरे रिश्‍तेदारों के साथ टैग कर देते हैं. इस जानकारी का इस्‍तेमाल बदमाश आपके बच्‍चे को बहलाने के लिए कर सकते हैं. आपके बच्‍चों का विश्‍वास जीतने के लिए वे उन्‍हें नाम से बुलाने के साथ ही उनके दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों का नाम भी ले सकते हैं ताकि उन्‍हें यकीन हो जाए कि वो अजनबी नहीं हैं. इस तरह वे धीरे-धीरे बच्‍चों के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं और फिर अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हैं.


आखिर में अपने दोस्‍तों या रिश्‍तेदारों के बच्‍चों को टैग करने से पहले दो बार सोचें. हो सकता है कि ऊपर दिए गए कारणों की वजह से वे यह चाहते ही न हो कि आप उनके बच्‍चों की फोटो को टैग करें. बेहतर होगा कि आप उन्‍हें फोटो ईमेल कर दें और अगर उनकी मर्जी होगी तो वो खुद ही उन्‍हें टैग कर देंगे.



और भी... http://aajtak.intoday.in/story/5-things-you-should-never-post-on-facebook-1-787039.html

Wednesday, 5 November 2014

एक अनोखी समाचार ससुर

रिश्ते हुए तार-तार, ससुर ने बहू को किया गर्भवती

यूपी के मुज्जफरनगर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. एक ससुर पर आरोप है कि उसने अपनी ही बहू का रेप किया. बहू ने रेप का आरोप लगाते हुए कहा, कि उसके पेट में उसके ससुर का बच्चा पल रहा है. पीड़िता 7 महीने की गर्भवती है.see more
note:-this post is original link ishttps://www.blogger.com/blogger.g?blogID=6137702271002349252#editor/target=post;postID=7762267234653338858;onPublishedMenu=posts;onClosedMenu=posts;postNum=0;src=link

भारत इस बार वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता ...

भारत इस बार वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता .यह कथन डीन जोन्स का. है :-


भारतीय क्रिकेट टीम इस बार वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती. यह कहना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज डीन जोन्स का. उनका मानना है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत की जीत की कोई संभावना नहीं है.
एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में जोन्स ने कहा है कि भारत के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, वे स्विंग करती गेंदों को ठीक से खेल नहीं पाते हैं और इसलिए उसकी जीत की संभावना के आगे प्रश्न चिन्ह लग जाता है. जोन्स ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कपविजेता टीम के सदस्य रहे थे.

जोन्स का कहना है कि भारत का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करता है कि वह टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्या करता है. टीम इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है जहां वह चार टेस्ट मैच और एक दिवसीय सीरीज खेलेगी.


डीन जोन्स का मानना है कि इस बार वर्ल्ड कप की असली दावेदार टीम ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका है. उनके पास शानदार गेंदबाज हैं जो खेल के किसी भी चरण में कमाल कर सकते हैं. वे आखिरी ओवरों में भी अच्छी गेंद कर सकते हैं. उसके पास अच्छे बल्लेबाज भी हैं. डु प्लेसी, एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और उछलती हुई और स्विंग करती गेंदों को अच्छे तरीके से खेल सकते हैं.
















वर्ल्ड कप 14 फरवरी से शुरू हो रहा है. पहला मैच न्यूजीलैंड-श्रीलंका का है.

note:-this post is original link is http://preview.tinyurl.com/6ajwwyd

जाने कला धन का पूरा मामला:-

इस रिपोर्ट से समझिए काले धन का पूरा खेल


  • काले धन को लेकर पूरे देश में इन दिनों चर्चाएं हैं. ब्लैक मनी पर एक नए कानून की आमद ने स्विस बैंकों में खलबली मचा दी है. आपको बताते हैं, कैसे खोला जाता है स्विस बैंक में खाता और क्या है काले धन का पूरा खेल.



काले धन के मुद्दे पर एनडीए सरकार का अब तक का रवैया इस बात का साफ संकेत है कि नई दिल्ली की नई सरकार ने अपनी पूर्ववर्ती सरकार के अनुभवों से कोई सबक नहीं लिया है. यूपीए सरकार 2009 से पांच साल तक उन 18 लोगों के पीछे पड़ी रही जिनके खाते मध्य यूरोप के नन्हे-से देश लिशटेंस्टाइन के एलजीटी बैंक में थे. लेकिन इस साल अप्रैल में सत्ता से हटने के कुछ हफ्ते पहले जब वह सुप्रीम कोर्ट के सामने खाताधारकों के नाम का खुलासा करने गई तो उसके हाथ पूरी तरह खाली थे.

महीनेभर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार ने विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने के चुनावी वादे को पूरा करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआइटी) के गठन की घोषणा की. सरकार ने अब उन 627 लोगों के नामों की सूची सुप्रीम कोर्ट में सौंपी है, जिनके खाते कथित रूप से जेनेवा के एचएसबीसी बैंक में हैं और एसआइटी—जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) और सीबीआइ जैसी एजेंसियों के अधिकारी हैं—ने यह डर पैदा कर दिया है कि वह उन कठोर कानूनों को वापस ला सकती है जो पैसों की आवाजाही और निवेश पर अंकुश लगाते रहे हैं और व्यापार की राह में रोड़ा बनते रहे हैं.

गौर तलब है कि एसआइटी ने प्रवर्तन निदेशालय के उस प्रस्ताव का समर्थन किया है, जिसमें 1999 के विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) में संशोधन की पेशकश की गई है, ताकि निदेशालय विदेश में काला धन रखने वाले व्यक्ति की उतनी ही कीमत की संपत्ति भारत में जब्त कर सके. हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) इस प्रस्ताव के खिलाफ है, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि इससे काला धन जमा करने वाले संभावित लोगों में खौफ पैदा होगा, क्योंकि इस समय फेमा के प्रावधान लचीले हैं.

एसआइटी ने डीआरआइ से बिजली के उपकरणों के बढ़ा-चढ़ाकर बनाए गए या कम करके दिए गए संदिग्ध बिल पर ध्यान देने को कहा है. माना जाता है कि काले धन को सफेद बनाने के लिए महंगे उपकरणों के फर्जी बिलों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों को डर है कि इससे इस उद्योग की राह अवरूद्घ होगी, जिसका विकास नई सरकार की औद्योगिक वृद्धि की योजना में काफी अहम है.


और भी... http://aajtak.intoday.in/story/shadows-of-control-1-786109.html;-

Tuesday, 4 November 2014

और आग की तरह बुल -बुला हो गए सैफ अली खान

और आग की तरह बुल -बुला हो गए सैफ अली खान



 सैफ अली खान सेट पर बेहद कम नाराज होते हैं। लेकिन हाल ही में यूएस में अपनी फिल्म 'हैप्पी ऐंडिंग' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे वो आग-बबूला हो गए। दरअसल सेट पर एक डायलॉग को लेकर उनके और उनके को-स्टार रणवीर शौरी के बीच कहासुनी हो गई।
फिल्म के करीबी सूत्र ने बताया कि ये विवाद उस समय शुरू हुआ जब रणवीर को एक डायलॉग ठीक नहीं लगा और उन्होंने इसमें बदलाव करने की सलाह दी।
सूत्र ने कहा, 'लेकिन सैफ को लगा कि डायलॉग ठीक है और इसमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। दोनों की असहमति के चलते माहौल थोड़ा सा तनाव भरा हो गया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात किए बिना ही अपने-अपने शॉट दिए।'
हालांकि पैक अप के बाद दोनों के बीच फिर से बात शुरू हो गई और उन्होंने बात को रफा-दफा कर दिया 

फिल्म हैप्पी एंडिंग' के 'पाजी' सॉन्ग में क्रेजी सैफ सैफ अली गुस्सा

गो गोआ गॉन' की तिकड़ी सैफ अली खान, राज निधिमोरू और कृष्णा डीके ने 'हैप्पी एंडिंग' के ट्रेलर को लेकर पागलपन का वादा किया था और एक नज़ारा तो हालिया जारी किए गए गाने 'पाजी तुस्सी सच अ पुसीकैट' को देखकर ऐसा ही लगता है।
सचिन-जिगर का कम्पोज किया और अमिताभ भट्टाचार्य, जिगर सरैया और दिव्य कुमार का गाया यह गाना काफी क्रेजी लग रहा है। सैफ इसमें साइंटिस्ट, फिलोसॉफर, रॉकर अवतार में नजर आ रहे हैं। ब्लू शूज और सॉक्स, सुपर हीरो टी शर्ट और ओवर साइज्ड ग्लासेस पहने उनका किरदार गिटार लिए बिकनी पहनी लड़कियों के इर्दगिर्द नजर आता है।














सैफ के पीछे गाने में उनका साथ कम्पोजर्स सचिन और जिगर ने ही दिया है। गाने में को-स्टार प्रीति जिंटा, इलियाना डिक्रूज और कल्कि कोचलीन की झलक भी मिलती है। read more

NOTE:-THIS POST IS ORIGINAL LINK IShttp://preview.tinyurl.com/ogcrnqq

Wednesday, 29 October 2014

Aradhya worth day tomorrow

HAPPY BIRTH DAY ARADHYA'S 











February 30 -Aradhya's 1st birth day......thank you for love and blessing for her  mily..see more